महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा के अजय यादव उर्फ योगीअजय नाथ का गोरखनाथ मंदिर से संबध रहे ना रहे, लेकिन गोरखपुर के सांसद रहे योगी आदित्य नाथ के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना और उनसे आशीर्वाद लेते हुए फोटो खींचवां कर क्षेत्र में जलवा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है।
यूपी सीएम का हमशक्ल दिखता है अजयनाथ योगी
सीएम योगी की तर्ज पर जनता होती है श्रद्धावनत
क्षेत्र में यूपी के सीएम का (गोरक्षपीठाधीश्वर) उत्तराधिकारी होने का करता है दावा
गोरखपुर के सांसद रहे योगी आदित्य नाथ जैसे ही यूपी के मुख्यमंत्री बने, वैसे ही योगी अजय नाथ द्वारा चर्चा में आने के लिए समाज सेवा से लेकर तरह- तरह के हत्थकंडे अपनाया गया। स्थानीय लोगों के कथित आरोपों के अनुसार योगी अजय नाथ द्वारा क्षेत्र के तमाम युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा भी दिया गया है। जिसमें कुछ युवा वर्ग नौकरी की लालच में उनके सम्पर्क में आये। जो आज अपने आप को कोष रहे हैं। इसी तरह से योगी अजय नाथ के गांव की कमलावती देवी के आरोपों की माने तो योगी अजय नाथ अपने पिता से जमीन दिलाने के नाम पर 417500 रूपये ले लिया। जिसके बदले आज तक ना तो जमीन दी और ना ही रूपये लौटाया तो महिला योगी अजय नाथ के खिलाफ जगह- जगह शिकायत करने लगी।
वहीँ पीड़ित महिला की माने तो उंची पहुंच का धौंस जमातें हुए योगी अजय नाथ जब गांव में पहुंचे तो कहा सूनी के दौरान मार पीट हो गयी। इस मामले में जहां पनियरा पुलिस ने दोनों पक्ष से एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई का इतिश्री कर दिया वही योगी अजय नाथ का गोरखनाथ मंदिर से संबध है या नही यह जांच का विषय बना हुआ है।
लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से आशीर्वाद लेते हुए योगी अजय नाथ का फोटो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और उन तस्वीरों के आधार पर गोरखनाथ मंदिर से और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से समबन्ध जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।