HomeUttar Pradeshपत्नी हुई आशिक़ के साथ फरार, देखता रह गया पति

पत्नी हुई आशिक़ के साथ फरार, देखता रह गया पति

- Advertisement -

महाराजगंज  के पनियरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के अंबेडकर टोला में एक युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठ कर मुजुरी नहर चौराहा से फरार हो गई। पति ने अपनी पत्नी को रोकने के लिए उसके पीछे – पीछे दौड़ भी लगायी और अपनी सुहाग की दुहाई देते रहा। लेकिन न तो पति अपने मनसूबे में सफल  हुआ और न ही पत्नी ने पति का एक भी शब्द सुना ।

 

 
 

पीड़ित पति ने अब पनियरा थाना पुलिस में तहरीर देते हुए अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगायी है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने पनियारा थाने में तहरीर देते हुए अपनी ससुराल (कम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव जिला गोरखपुर) के ही एक युवक पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

 

 

पीड़ित पति ने  मुकामी थाना पुलिस को बताया है कि वह विगत 12 माह से दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी गांव में ही रह रही थी। एक माह पूर्व पत्नी ने मोबाइलफोन से बात कर कहा था​ कि उसके पिता की तबियत ठीक नहीं है, वह मायके जा रही है। इसी दौरान मौका पाकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 27 जुलाई 018 को जब वह घर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी मुजुरी नहर चौराहे के पास आई हुई है। वह उसे ले​ने के लिए वहां पहुंचा और अपनी पत्नी से बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक वहां पहुंचा और उसकी पत्नी को अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले भागा। शाम को वह अपनी ससुराल कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव में गया तो वहां पता चला कि उसकी पत्नी मायके आई ही नहीं है,और न ही उसके पिता का तबियत ही खराब हुई थी।

 

पीड़ित की शिकायत पर पनियरा थाना पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला। फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीँ इस संबंध में थाना प्रभारी से काफी प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।

 
( शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -