नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी से बाहर किये गये अमर सिंह ने कहा है कि वह पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ थे और हमेशा रहेंगे। एक जनवरी को अखिलेश ने पार्टी अध्यक्ष बनते ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। तब अमर सिंह लंदन में थे।
लन्दन से दिल्ली वापस लौटे अमर सिंह ने पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर कहा है कि यदि वह विलेन हैं तो विलेन बनने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही अमर सिंह ने कहा, “अगर मुलायम सिंह जी अपने दिल से मुझे निष्कासित कर दें, तो मेरे लिए खेद का विषय है ‘मैं मुलायम के साथ अभी तक नायक बना, उनके लिए खलनायक बनने को भी तैयार हूं। मेरे लिए दल का महत्व नहीं है बल्कि दिल का महत्व है और मुलायम मेरे दिल में हैं।‘
इससे पहले समाजवादी पार्टी में पैदा हुयी कलह पर अमर सिंह ने कहा था कि बार-बार उन्हें विलेन कहना ठीक नहीं है। अमर सिंह के मुताबिक कुछ लोग समाजवादी पार्टी में कलह के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अमर सिंह के कहा था कि कुछ लोग मुझे इतना ताकतवर बता रहे हैं जैसे मैं दुनिया के किसी कोने में रहूं, उथल-पुथल कर सकता हूं।’
वहीँ अखिलेश यादव को पार्टी में वापस लिए जाने पर उन्होंने विडियो जारी करके खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, ‘जिन्हें यह गलतफहमी है कि मैं पार्टी को तोड़ने का प्रयास करूंगा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं यहां पार्टी तोड़ने के लिए नहीं हूं बल्कि मैं इसे एकजुट रखना चाहता हूं। अगर कोई अब भी मेरी वजह से दुखी है तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं एसपी परिवार और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए अपना बलिदान देने को तैयार हूं।‘