Coronavirus : नये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी , अब तक 91.39 लाख

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,059 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 91.39 लाख हो गया है. सक्रिय मामलों में 2524 की वृद्धि से यह संख्या 4,43,486 हो गयी हैं. इस दौरान 41,024 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर कोरोना को शिकस्त देने वालों की तादाद अब 85.62 लाख हो गयी. इसी अवधि में 511 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,738 हो गया है.

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 और रिकवरी दर 93.68 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.46 है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1643 सक्रिय मामले सामने आये. इसके बनिस्पत केरल में 1000 सक्रिय मामले कम हुए और यहां स्वस्थ हाेने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 6227 रही , वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा 121 मरीजों की जानें गयी.

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 82,521 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,623 हो गया है, वहीं अभी तक 16.51 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.94 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 65,982 रह गये हैं जबकि 2049 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,212 हो गयी है। यहां 8391 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.81 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 154 बढ़कर 24,887 हो गयी है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,654 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.36 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं. आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 521 की कमी होने से यह 14,249 हो गया. राज्य में अब तक कोरोना से 6938 लोगों की मौत हुई है और 8.41 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी से यह 23,806 हो गयी है तथा इस महामारी से 7559 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 4.95 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 374 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 12,542 हो गयी है तथा अभी तक 11,605 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6508 हो गये हैं और 1640 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है. तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 11,227 रह गए हैं और 1433 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.51 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 184 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 25,207 हो गयी है और 8025 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 4.23 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पंजाब में सक्रिय मामले 6724 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.35 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4614 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 573 बढ़कर 11.765 हो गयी है तथा अब तक 1.78 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3162 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. गुजरात में सक्रिय मामले 13,600 हो गए हैं तथा 3859 लोगों की मौत हुई है और 1.79 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में सक्रिय मामले 4839 रह गये हैं. राज्य में कोरोना से 1221 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.23 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2732, राजस्थान में 2163, हरियाणा में 2188, जम्मू-कश्मीर में 1629, उत्तराखंड में 1155, असम में 974, झारखंड में 951, गोवा में 677, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 369, हिमाचल प्रदेश में 537, चंडीगढ़ में 260, मणिपुर में 236, मेघालय में 110, लद्दाख में 100, सिक्किम में 99, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 59 , अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है.

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories