HomeBiharबिहार : जीजा के प्यार में पागल हुई साली ने करवा दी...

बिहार : जीजा के प्यार में पागल हुई साली ने करवा दी अपने ही पति की हत्या, फिर ऐसे हुआ खुलासा

- Advertisement -

बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ जीजा के प्यार में पागल साली ने अपने ही पति की हत्या करवा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि तीन दिन पहले पूर्णिया के कालीगंज से स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों ने साईकिल दुकानदार मोहम्मद बाबुल को अगवा कर लिया और धमदाहा थाना क्षेत्र में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया.

पुलिस को मामले की जांच के दौरान इन लोगों पर शक हुआ, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी आदित्य कुमार झा ने बताया, “साईकिल मिस्त्री मोहम्मद बाबुल की पत्नी नवगछिया तुलसीपुर के रहने वाले अपने जीजा मोहम्म्द चांद से प्यार करती है. मृतक की पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की हत्या करवाई.”

घटना में शामिल चांद को पुलिस नवगछिया स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया, “आरोपी चांद गाड़ी चलाने का काम करता था. घटना के दिन वह बाबुल को गाड़ी में बैठाकर धमदाहा की तरफ लेकर गया और वहीं कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इस दौरान वह मृतक की पत्नी से फोन पर लगातार संपर्क में था.”

सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में पहले से ही प्रेम संबंध था, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -