HomeNews'प्रयागराज' में जनवरी से मार्च तक न होगी कोई शादी और न...

‘प्रयागराज’ में जनवरी से मार्च तक न होगी कोई शादी और न ही पढ़े जायेंगे निकाह,जानिए वजह

- Advertisement -

चौंकिए मत । आपने बिलकुल सही पढ़ा है ..दरअसल  योगी सरकार का फैसला सुन कर हर कोई  हैरान है अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर माजरा क्या है…? तो आइए  करते हैं पूरी खबर की पड़ताल….

प्रयागराज शहर में सैकड़ों मैरिज हॉल और गेस्ट हाउस हैं और सभी मैरिज हॉल में शादी,विवाह के लिए बुकिंग पहले से ही की जा चुकी है। जिन घरों में शादी विवाह कार्यक्रम हैं वे आयोजकों ने गेस्ट हाउस मालिकों को एडवांस में धन भी जमा कर दिए हैं। लेकिन सरकारी फरमान के बाद से सभी लोग चिंतित और परेशान हैं।

तीर्थराज प्रयागराज में साल 2019 में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान योगी सरकार ने प्रमुख स्‍नानों के मद्देनजर शादियों पर रोक लगा दी है। और इसकी बड़ी वजह है कि रात निकलने के दौरान सड़कों पर जाम जैसी स्थितियां बन जाती हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए अगले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख स्नानों के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद शादियों पर पाबंदी लगा दी है।इस आदेश की कॉपी सभी मैरेज हॉल में भेजकर उस टाइम की सारी बुकिंग कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

सरकार के इस आदेश के बाद जिनके घरों में शादी है, वे असमंजस में हैं। कोई तारिख नहीं बदलना चाहता, तो कोई सरकार के आदेश के बाद गेस्ट हाउस वालों से झगड़ा कर रहा है।गेस्ट हाउस मालिकों का भी लाखों का नुकसान इस बार की लगन में हो रहा है। प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले के पांच प्रमुख स्नान पर्वों के दिन के आसपास न तो कोई सात फेरे लेगा और नहीं कोई निकाह पढ़ाया जाएगा

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -