Covid-19 : राजस्थान में कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत, 1797 नए मामले सामने आए

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

राजस्थान में कोरोना वायरस  के संक्रमण से शुक्रवार को 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 1,966 तक पहुंच गई. वहीं, इस अवधि में 1797 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,07,597 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,966 हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 380, जोधपुर में 190, बीकानेर में 143, अजमेर में 146, कोटा में 116, भरतपुर में 95 व पाली में 76 मौत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,89,354 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 1797 नये मामले सामने आने से राज्य में अबतक कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,07,597 हो गयी जिनमें से 16,277 रोगी उपचाराधीन हैं. अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 307, जोधपुर के 191, बीकानेर के 165, अलवर के 122, अजमेर के 115, गंगानगर के 102, सीकर के 94, कोटा के 81, नागौर, जालौर, भरतपुर के 61-61, पाली- उदयपुर के 51- 51 संक्रमित शामिल हैं.

वहीं, राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरते क्योंकि संक्रमण की दूसरी लहर सर्दियों में आने की आशंका जताई जा रही है. डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,‘‘ विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है.

 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -