यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज, गैंगस्टर मामलों में 26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

कानपुर के बिकरु गांव में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में 88 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर कानून से जुड़े विवादों में 26 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई.

प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत पिछले एक हफ्ते के दौरान 67 मामलों में 88 व्यक्तियों पर रासुका की तामील की गई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस साल अब तक गोकशी के 63, बालिकाओं से संबंधित 3, गंभीर अपराध के 13 तथा 32 अन्य मामलों समेत कुल 120 मामलों में रासुका की कार्रवाई की गई है. अवस्थी ने आगे बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान गैंगस्टर मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई की गई है. इस दौरान विभिन्न जिलों के जिला अधिकारियों ने गैंगस्टर कानून के तहत कुल 197 मामले अनुमोदित किए हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि इस साल एक जनवरी से अब तक गैंगस्टर कानून के तहत 1889 मामले हो चुके हैं. गैंगस्टर वादों में इस हफ्ते 26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले एक हफ्ते के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से 6 करोड़ 52 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -