औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने मन बदला? लोकसभा चुनाव से पहले दिया ये बड़ा बयान

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

लोकसभा चुनाव होने भी अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गयी है. वहीं मुंबई में असुवैद्दीन अवैसी का पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जलील छत्रपति संभाजीनगर से सांसद चुने गए थे.

साल 2019 में छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) से जीत हासिल करने वाले जलील ने समाचार चैनल एबीपी माझा से कहा कि एआईएमआईएम को अक्सर बीजेपी की बी टीम’ कहा जाता है, लेकिन अन्य दलों के इतने सारे लोग ‘अब इसकी गोद में बैठे हैं. उन्होंने मुंबई से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, हम छत्रपति संभाजीनगर में जीत को लेकर आश्वस्त हैं. तो फिर हमें अन्य क्षेत्रों में अपना आधार फैलाने की कोशिश क्यों नहीं करनी चाहिए.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह मुंबई से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं क्योंकि इससे एआईएमआईएम को अन्य क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा जब हम 18 फरवरी को अकोला में बैठक करेंगे तो मैं पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपनी इस योजना पर चर्चा करूंगा. आपको बता दें कि इम्तियाज जलील ने 2019 में औरंगाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना के चार बार के मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे हराया था.

कौन है इम्तियाज जलील
सय्यद इम्तियाज जलील मूल रूप से छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले है और वर्तमान में एआईएमआईएम के सदस्य भी है. उन्हें 2014 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के औरंगाबाद केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में जलील को औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद के रूप में चुना गया.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -