लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने २०१७ विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन के संकेत दिए हैं।अखिलेश के मुताबिक नफा-नुकसान’ सोचने से यूपी में गठबंधन नहीं चलेगा । अगर कांग्रेस गठबंधन चाहती तो उसे कम सीटों पर चुनाव लड़ना होगा । अखिलेश ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस-एसपी गठबंधन से राज्य की 403 विधान सभा सीटों में से 300 से अधिक पर जीत मिल सकती है।
इसके पहले अखिलेश और एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, ने ही चुनाव पूर्व किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया था। मुलायम सिंह ने तो यहां तक कहा था कि गठबंधन नहीं केवल पार्टियों का एसपी में विलय हो सकता है। वहीँ अखिलेश यादव ने बीएसपी के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया है।
यूपी में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर, मुलायम और अखिलेश, दोनों से ही मुलाकात कर चुके हैं। अखिलेश ने कहा कि किसी भी तरह के गठबंधन का अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो मुलायम को ही लेना है, वह केवल सुझाव दे सकते हैं। वहीँ परिवार के बीच छिड़ी लड़ाई पर अखिलेश ने कहा है की चाचा और भतीजे दोनों का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाना है।