Corona Crisis : दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में एक है. रोज दिल्ली में हजारों नए संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली के स्कूल अभी खुलेंगे या नहीं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर स्थिति अब साफ कर दी है.

दिल्ली में स्कूलों को दोबारा खोलने संबंधी योजना पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न माध्यमों से शिक्षा जारी रखने संबंधी अनुभवों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए स्कूल 31 जुलाई तक बंद रखे जाएं.

बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिआ ने स्थिति को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा था.

आज की बैठक में मनीश सिसोदिया ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की रिपोर्ट पेश की. प्राथमिक कक्षाओं के बारे में सुझाव आया कि 12 से 15 स्टूडेंट की सप्ताह में एक या दो कक्षा लगाई जाए. क्लास 3rd से 5th वैकल्पिक दिन में लगाने का सुझाव आया.क्लास 9th और 10th के लिए सप्ताह 1 या 2 दिन छोटे समूह में क्लास करने का सुझाव आया. वहीं 11वीं और 12वीं की क्लास वैकल्पिक दिनों में कराने और शेष दिनों में ऑनलाइन शिक्षा का सुझाव दिया गया. इसके अलावा सुझाव दिए गए हैं कि सभी स्टूडेंट की थर्मल स्क्रिनिंग हो, सबको मास्क पहनना जरूरी हो.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -