बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 88, राज्य में अबतक आए 11456 केस

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बिहार में कोविड-19 (COVID-19) से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 88 हो गई. वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना मरीजों में सुधार की दर (रिकवरी रेट) 74 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है.

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राजधानी पटना के अलावा भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर जिलों में कोविड-19 से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हुई.

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 28 जिलों से शनिवार को कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये. इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 53 मामले सहरसा जिले से जबकि मुजफ्फरपुर से 44 मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 11,456 मामले सामने आये हैं जिसमें से 88 मरीजों की मौत हो गई है. 8,488 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं जबकि राज्य में अभी 2,880 मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं राज्य में ठीक होने की दर 74.09 फीसदी तक पहुंच गई है. बिहार में अभी तक कुल 2,51,097 नमूनों की जांच की गई है. देश में फिलहाल लगभग साढ़े 6 लाख मामले कोरोना वायरस संक्रमण के आ चुके हैं, जिनमें से साढ़े 18 हजार की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख 94 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -