बिहार में कोरोना के 1,314 नये मामले, रिकवरी रेट 91.74 फीसदी तक पहुंचा

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,314 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,69,856 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,55,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है.बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,314 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,69,856 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,381 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,55,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91.74 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,161 सक्रिय मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,73,603 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 870 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना जिले में सोमवार को 260 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 25,830 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 87 हजार 580 हो गई है. इनमें से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है और 43 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -