बैंक के बाहर चोरों ने बाईक की डिक्की से उड़ाए 36 हजार रुपये 

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार के फल मंडी रोड स्थित यूनियन बैंक के बाहर बदमाशों ने दिन दहाड़े 36 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से  न सिर्फ जिले की कानून ब्यवस्था की हवा निकल गई है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बलुईधुस निवासी रामनगीना शर्मा अपने पुत्र सूरज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक से 36 हजार रुपये निकालने के बाद रुपयों से भरा बैग अपनी बाइक के डिक्की में रख कर फल मंडी रोड स्थित यूनियन बैंक गए थे। लेकिन इसी दौरान पहले से उनकी रेकी कर रहे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों में से एक ने यूनियन बैंक के बाहर खड़ी बाईक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग निकाला और दोनों लुटेरे फरार हो गए। वहीँ दिनदहाड़े हुई इस लूट की जानकारी मिलते ही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुँच कर छानबीन में जुट गये।

बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल :

यूनियन बैंक के बाहर दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दियें हैं। बताया जा रहा है कि बैंक के बगल मेंएटीएम भी लगा हुआ है लेकिन वहां कोई भी सुरक्षा गार्ड की तैनात नहीं है। जबकि दूसरी तरफ बैंक  के बाहर जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है वह केवल बैंक के मुख्य द्वार को ही रिकार्ड कर रहा है। इस सीसीटीवी कैमरे की जद में न तो बैंक का एटीएम है और न ही बैंक के सामने होने वाली कोई हरकत इसमें रिकार्ड होती है। ऐसे में अगर बैंक गेट के बाहर या एटीएम से जुडी कोई घटना होती है, तो बैंक का सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह नकारा साबित होगा। जैसा की इस ममाले में देखने को मिल रहा है।अब ऐसे में बैंक द्वारा खाताधारकों की किस कदर सुरक्षा की जा रही है इस पर भी सवाल खड़ा हो गया है। गनीमत है कि बैंक के बाहर दिन दहाड़े हुई लूट की यह वारदात पड़ोस के घर पर सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई अन्यथा बैंक की सुरक्षा तो  राम भरोसे ही है।

(शिवरतन कुमार गुप्ता )

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -