कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा के बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी, ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स’ के वैक्सीन का खर्चा उठाएगा केंद्र

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरूहोगा. राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें पब्लिक अवेयरनेस करनी है. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीन का खर्चा केंद्र उठाएगा.

पीएम मोदी ने राज्यों के प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दिन रात काम किया. अब देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. देश में दो कोरोना वैक्सीन बन गई हैं. दोनों वैक्सीन मेड इन इंडिया है. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है. वहीं चार और वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरणों में है. वे दवाएं भी जल्द ही वैक्सीनेशन के लिए आ जाएंगी. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन वैक्सीन के लिए सभी वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत की है और पूरी सावधानी बरती है. कई लोग कहते थे की भारत में अब तक वैक्सीन क्यों नहीं आई. तब हमने यही कहा कि जब वैज्ञानिक ओके कर देंगे, तभी ये वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की दूसरी कोरोना वैक्सीन की तुलना में हमारे टीके ज्यादा किफायती और असरकारक हैं. यदि हम विदेशी वैक्सीन पर निर्भर होते तो दूसरे देशों की तरह हमारा हाल बुरा हो जाता.  

मुख्यमंत्रियों संग बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मन और कुछ शरारती तत्व कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने की भी कोशिश करेंगे. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि राज्यों को ऐसी अफवाह पर रोक लगाने के लिए सतर्क रहना होगा.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -