Uttar Pradesh : अयोध्या (Ayodhya) में 10 जून को शुरू होगा राम मंदिर का निमार्ण

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

अयोध्या (Ayodhya)में राम मंदिर का निर्माण (Ram Mandir construction) 10 जून यानी बुधवार से शुरू होगा, जिस दिन मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी जाएगी. मंदिर न्यास के प्रमुख के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

इस अवसर पर राम जन्मभूमि स्थल पर कुबेर टीला मंदिर (Kuber Tila shrine) में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुये रामजन्मभूमि स्थल को मंदिर निर्माण के लिए आवंटित करने का आदेश दिया था.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास (Shri Ram Janmabhoomi Teertha Kshetra Trust ) के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास (Mahant Kamal Nayan Das) ने कहा, ‘‘रुद्राभिषेक’’ अनुष्ठान भगवान राम द्वारा निर्धारित परंपरा का पालन है, जिन्होंने लंका पर आक्रमण करने से पहले भगवान शिव की पूजा की थी.

मंदिर की नींव रखने का कार्य इन विशेष पूजाओं के बाद शुरू होगा. महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से कमल नयन दास और अन्य पुजारीगण पूजा करेंगे.अनुष्ठान प्रात: आठ बजे से शुरू होगा. गोपाल दास ने हाल ही में स्थल का दौरा किया था. कमल नयन दास ने कहा, ‘‘यह धार्मिक अनुष्ठान कम से कम दो घंटे तक चलेगा और उसके बाद मंदिर की नींव रखने के साथ ही भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.’’

मार्च में, राम लला (Ram Lalla) की मूर्ति को स्थल पर बने अस्थायी मंदिर से नए स्थान पर ले जाया गया. 11 मई को स्थल को समतल करने के लिए मशीन तैनात की गई थी. ये काम श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में किया गया था. 21 मई को खुदाई के दौरान मंदिर स्थल से कई अवशेष मिले थे.

इसमें पांच फुट की शिवलिंग, खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, विभिन्न कलाकृतियां, मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ, 8 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ, आमलक और विभिन्न प्रकार के पत्थर शामिल हैं. ट्रस्ट इन पुरातात्विक वस्तुओं को संरक्षित करने की भी योजना बना रही है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -