Coronavirus : महाराष्ट्र में एक दिन में आए रिकॉर्ड 11147 नए मामले, कुल मरीज़ों की संख्या पहुंची चार लाख के पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार
महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,147 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,798 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन में 266 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,729 हो गई है. विभाग ने कहा कि गुरुवार को संक्रमण मुक्त हुए 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,48,615 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,48,454 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,70,128 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है.राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.58 प्रतिशत है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के एक दिन में 1,223 नये मामले सामने आने से मुंबई महानगर में इसके कुल मामले बढ़कर 1,13,187 हो गए.  बीएमसी ने बताया कि 53 और मरीजों की दिन में संक्रमण से मौत होने से शहर में मृतक संख्या बढ़कर 6,297 हो गई. बीएमसी ने कहा कि गुरुवार को 1,058 मरीजों को ठीक होने के बाद असपतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे शहर में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 86,385 हो गई. मुंबई में ठीक होने की दर अब 96 प्रतिशत है. बीएमसी ने कहा कि मुंबई में वर्तमान में 20,211 उपचाराधीन मरीज हैं, हालांकि कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1.13 लाख से अधिक हो गए हैं. बीएमसी ने अभी तक 5.16 लाख कोविड-19 जांच की हैं. 28 जुलाई को 11 हजार से अधिक जांच की.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -