COVID-19 Crisis : ब्राजील-अमेरिका के बाद भारत में सबसे तेज़ी से बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले आए सामने

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6348 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 9 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9851 नए केस आए सामने आए हैं और 273 मौतें हुईं.

कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार 
भारत (India) में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गई है. बुधवार को ब्राजील(Brazil) में 27,312 और अमेरिका (America) में 20,578 नए मामले आए, जबकि रूस(Russia) में 8536 नए मामले आए. इसका सीधा मतलब है कि एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में आज 9851 नए केस सामने आए हैं. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन (Britain), स्पेन (Spain) और इटली (Italy) के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत सातवें स्थान पर है.

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2710, गुजरात (Gujarat) में 1155, दिल्ली (Delhi) में 650, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 377, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 355, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 245, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 220, राजस्थान (Rajsathan) में 213, तेलंगाना (Telangana ) में 105, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 71, कर्नाटक (Karnataka) में 57, पंजाब (Punjab) में 47, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 35, बिहार (Bihar) में 29, हरियाणा (Haryana) में 24, केरल (Kerala) में 14, झारखंड (Jharkhand) में 6, ओडिशा (Odisha) में 7, असम (Assam) में 4, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 5, मेघालय (Meghalaya) में 1 मौत हुई है.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बहुत कुछ बदल चुका है और बहुत कुछ अभी बदलने वाला है. अब आपकी आस्था और भक्ति का तौर-तरीका भी बदलने वाला है जिसकी शुरुआत 8 जून से हो रही है. आठ जून से कंटेनमेंट जोन से बाहर देश के धार्मिक स्थल खोले जाने की सरकार ने इजाजत दी है. लेकिन मंदिरों में अब न श्रद्धालुओं को  प्रसाद मिलेगा और न  चरणामृत बांटा जाएगा. 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार की जो नई गाइडलाइन आई है, उसमें कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गई हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -