Election Commission ने राजनीतिक दलों से कोरोना के दौरान चुनाव प्रचार पर मांगे सुझाव, 31 जुलाई आखिरी तारीख

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कोरोना के दौरान देश में होने वाले आगामी चुनावों के प्रचार को लेकर ‘राय और सुझाव’ मांगे हैं. आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा. आयोग ने ‘देश में कोविड-19 (COVID-19) के मौजूदा हालात’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 (Disaster Management Act, 2005) और कुछ अन्य कानूनों के तहत दिशा-निर्देश जारी कर चुकी हैं.

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 31 जुलाई 2020 तक अपनी राय और सुझाव भेजने के लिए कहा है ताकि महामारी के दौरान होने वाले चुनावों में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा प्रचार किए जाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश तैयार किए जा सकें. दरअसल, इस साल कुछ राज्यों में उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं.

बिहार के विपक्षी राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह मतदाताओं को आश्वस्त करे कि आगामी विधानसभा चुनाव संक्रमण के फैलने का बड़ा कारण नहीं बनेंगे. साथ ही उन्होंने शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 250 तक सीमित करने का भी अनुरोध किया.

विपक्षी दलों ने कल शाम आयोग के अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक की थी. इससे पहले उन्होंने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से उत्पन्न हालात की ओर ध्यान दिलाया था.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -