Coronavirus Lockdown: कॉन्स्टेबल ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, डिलीवरी के बाद महिला ने अपने बच्चे को दिया उसी का नाम

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक मां ने अपने नवजात बच्चे का नाम दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के नाम पर ही रख दिया. ऐसा महिला ने इसलिए किया क्योंकि कॉन्स्टेबल दयावीर सिंह (Dayavir Singh) ने ही उन्हें इस लॉकडाउन के समय में डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉन्स्टेबल दयावीर सिंह ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मैं उस समय में उनकी मदद कर सका. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली पुलिस के इंसानियत के तमाम किस्‍से सामने आ रहे हैं, जिसमें गर्भवती महिलाओं को अस्‍पताल पहुंचाने के अलावा अपनी ही जीप में डिलीवरी कराने जैसी घटानाएं  शामिल है. हालांकि कोरोना की जंग में दिल्‍ली पुलिस के कई जवान पॉजिटिव पाए गए हैं तो काफी संख्‍या में जवानों को क्‍वारंटाइन किया गया है.

आपको बता दें कि  गुरुवार को कोविड-19 (COVID-19) के 128 नए मामले सामने आए और इस वायरस के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. लिहाजा अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है, इसमें 1518 मामले सक्रिय हैं. 808 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुल आंकड़ों में 50 मौतों की संख्या भी शामिल है.

ग़ौरतलब है देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शुक्रवार सुबह तक दुनियाभर में एक लाख 83 हजार 336 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार शाम 5 बजे तक देश में कोविड-19 से संक्रमण के 23,452 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 724 लोगों की मौत हो चुकी है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -