Uttar Pradesh : होली पर बुलडोजर पिचकारी की धूम, मोदी और योगी के मुखौटों के साथ मोदी दाढ़ी की बढ़ी मांग

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत के बाद होली के मौक़े पर बुलडोजर पिचकारी की धूम की देखने को मिल रही है. तो वहीं मोदी और योगी के मुखौटों के साथ साथ इस बार मोदी दाढ़ी की भी काफ़ी डिमांड है.

पिचकारी की दुकानों पर बच्चे बुलडोजर पिचकारी खरीदने की जिद करते देखे जा रहें हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ बाजार में बुलडोजर पिचकारी की मांग सबसे ज्यादा है और हालात ये हैं कि थोक विक्रेता फुटकर पिचकारी विक्रेताओं के बुलडोजर पिचकारी की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में संपन्न चुनाव के प्रचार के दौरान खास तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया तत्वों के खिलाफ अपनी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को बयान करने के लिए बुलडोजर शब्द का काफी इस्तेमाल करते थे इसके बाद से ही समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें ‘बुलडोजर बाबा’ का नाम दिया था.

तो वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ़ से बड़े पैमाने पर बुलडोजर की माँग और चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा के आने के बाद से बुलडोजर या जेसीबी के किराए में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जो किराया 5000 रुपए प्रति घंटा हुआ करता था वह बढ़कर आठ से 10 हजार रुपए हो गया है. विधानसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद लखनऊ गोरखपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर बुलडोजर के साथ जश्न मनाया था.

दूसरी तरफ़ बुलडोजर की पॉपुलैरिटी का फ़ायदा खिलौना बाज़ार को भी हो रहा है. खिलौने के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि रिमोट और बैटरी से चलने वाले बुलडोजर जैसे खिलौनों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. साथ ही इन दिनों बढ़ी संख्या में युवा बांहों पर बुलडोजर का टैटू भी बनवा रहे हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -