Army Recruitment Rally : बिहार और झारखंड के 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,करें आवेदन

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

सेना में जाने की तैयारी कर रहे बिहार और झारखंड के 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. भारतीय सेना सिपाही फार्मा पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 01 मार्च 2021 तक कराया जा सकता है. यह रैली बिहार और झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए है.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 01 मार्च 2021

भर्ती रैली का स्थान- गढ़वाल ग्राउंड, कटिहार (बिहार)

भर्ती रैली की तिथि- 20-21 मार्च 2021

उम्र सीमा- 19-25 वर्ष

शैक्षिक योग्यता – 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ डी फार्मा का सर्टिफिकेट

शारीरिक मापदंड
लंबाई – न्यूनतम 169 सेंटीमट होनी चाहिए
सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 75 सेंटीमीटर

विशेष छूट- सर्विसमैन, एक्स सर्विसमैन, शहीदों की विधवाओं, एक्स सर्विसमैन की विधवाओं को लंबाई में दो सेंटीमीटर, सीना में एक सेंटीमीटर और वजन में दो किलोग्राम की छूट मिलेगी. वहीं, खिलाड़ियों को लंबाई दो सेंटीमीटर, चेस्ट में तीन सेंटीमीटर और वजन में पांच किलोग्राम की छूट मिलेगी.

जरुरी डॉक्यूमेंट्स : एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ, एजुकेशन सर्टिफिकेट, निवास, जाति, धर्म प्रमाण पत्र, कैरेक्टर, सर्टिफिकेट्स, एफिडेविट, सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

अविवाहित होने का सर्टिफिकेट : नोटिफिकेशन के अनुसार अविवाहित होने का सर्टिफिकेट छह महीने से पुराना नहीं होना चाहिए. यह ग्राम सरपंच या म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी जारी होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया : रैली में फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद तुरंत अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा दो पेपर होंगे. दोनों में न्यूनतम 40-40% अंक हासिल करने अनिवार्य होंगे.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -