ATM जाने से पहले ज़रूर कर लें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान !

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

अगर आप कैश निकलने के लिए एटीम का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाईए सावधान। आपकी एक ग़लती से आपको हो सकता है बड़ा नुक़सान। ऐसे में अगली बार जब एटीम से कैश निकालने जाएं तो पहले ये जरूर चेक कर लीजिएगा कि आपके बैंक अकाउंट में उतने पैसे हैं, जितना आप निकालने जा रहे हैं, क्योंकि अगर बैलेंस कम रहा और या फिर ट्रांजैक्शन फेल हो गया तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है. तो बेहतर होगा एटीम से कैश निकालने से पहले बैलेन्स ज़रूर चेक कर लें। ऐसे में यह जानना भी ज़रूरी है कि कौन से बैंक कितना चार्ज वसूलते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं…

अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. तो एटीम से ट्रांजैक्शन फेल होने पर आपको 20 रुपये और GST अलग से चुकाना होगा.SBI अपने ग्राहकों को हर महीने 5 ट्रांजैक्शन फ्री देता है, अगर आप दूसरे बैंक में SBI ATM का इस्तेमाल करते हैं तो 3 ट्रांजैक्शन फ्री है. इसके ऊपर हर ट्रांजैक्शन पर आपको 10 रुपये प्लस GST देना होगा, दूसरे बैंक के लिए ये 20 रुपये प्लस GST है. 

वहीं ICICI Bank में भी कम बैलेंस के चलते ट्रांजैक्शन फ़ेल होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 25 रुपये वसूले जाते हैं. 

इसी तरह HDFC Bank के ग्राहकों को 25 रुपये चार्ज के अलावा GST अलग से चुकाना होगा.  आपको बता दें कि HDFC Bank के ATM में भी 5 ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं, जबकि दूसरे बैंक के ATM में 3 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसके बाद 20 रुपये चार्ज लगता है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. 

इसके अलावा IDBI Bank 20 रुपए प्लस टैक्स, Yes Bank 25 रुपए, बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक एटीएम से निकासी असफल होने पर 25 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क वसूलते हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -