Sushant Singh Death Case: कंगना रनौत का दावा, ‘अगर मैं झूठ साबित हुई तो वापस कर दूंगी पद्मश्री अवार्ड

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बड़ा बयान अब सामने आया है. कंगना रनौत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को दिए अपने इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर विस्तार से बात की है.

कंगना रनौत ने कहा है कि इस पूरे मामले पर अभी तक उन्होंने जो कुछ कहा है अगर वो गलत साबित होता है तो वो अपना पद्म श्री अवार्ड (Padma Shri Award) वापस कर देंगी. कंगना ने कुछ दिन पहले इसे ‘प्लांड मर्डर’ (Planned Murder) बताया था. इससे पहले कंगना ने कहा, था कि बॉलीवुड में एक सुसाइड गैंग (Suicide Gang) चल रहा है जो सुशांत की मौत का जिम्मेदार है.

कंगना ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच पर भी सवाल उठाया है कि मुंबई पुलिस महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाती है. महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सुशांत सिंह राजपूत के बीच क्या कर रहे थे? उन्होंने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पुलिस को उनसे भी पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस करण जौहर (Karan Johar), राजीव मसंद (Rajeev Masand), आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट के बयान इसलिए नहीं ले रही क्योंकि वे पावरफुल लोग हैं. तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा, कंगना रनौत को इस साल की शुरुआत में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

आगे कंगना ने सवाल किया.क्या इस मामले में CBI (Central Bureau of Investigation) जांच नहीं होगी पुलिस ने मुझे समन जरूर भेजा था तब मैं मनाली में थी, लेकिन बाद में पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया, आपको बता दें, बॉलीवुड में स्टार किड्स और भाई-भतीजावाद और पक्षपात के खिलाफ कई कंगना समेत कलाकारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, लेकिन कंगना शुरू से ही इस पर मुखर हो कर बोलती आई हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -