श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, पहली पारी में बनाए 396 रन

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाए जो उसका अफ्रीका धरती में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है. हालांकि श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर भी है, उसके दो गेंदबाज चोटिल हो गए हैं. दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए 140 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम 68 और डीन एल्गर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने पहले दिन की तरह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. दासुन शनाका ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर टेस्ट में पहला अर्धशतक जमाया जिसमें पांच छक्के जड़े थे. इससे श्रीलंका ने अपने पिछले दिन के छह विकेट पर 340 रन के स्कोर में 56 रन जोड़ दिये जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुथो सिपाम्ला ने चार, विआन मुलदर ने तीन, जबकि एनरिज नोर्जे  और लुंगी नगिडी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें.

श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर धनजंय डि सिल्वा और तेज गेंदबाज कासुन रजीता के बिना काफी कमजोर दिख रहा है. डि सिल्वा ने शनिवार को श्रीलंका को पहली पारी में शानदार स्कोर बनाने में मदद करते हुए 79 रन की पारी खेली थी लेकिन बायीं जांघ में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गये. वह दो हफ्ते तक नहीं खेल पायेंगे और श्रीलंका टीम ने कहा कि उनके बची हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी खेलने की संभावना नहीं है. वहीं रजीता आज सुबह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. ऐसा लग रहा है कि उन्हें ग्रोइन की चोट है.

दो मैचों की इस सीरीज से दक्षिण अफ्रीका में लगभग एक साल के बाद टेस्ट मैचों की वापसी हो रही है. श्रीलंकाई टीम भी लगभग एक साल के बाद टेस्ट मैच खेल रही है. श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. श्रीलंका ऐसा करने वाली पहला एशियाई देश बना था. टेस्ट कप्तान के तौर पर क्विंटन डिकॉक का यह पहला मैच है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -