योगराज ने बाबाओं से आशीर्वाद लेने पर युवी को लगायी फटकार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

नईदिल्ली : क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में यूँ तो काफी धूम धाडाका हुआ और इस शादी ने जमकर सुर्खियाँ बटोरी। लेकिन बेटे युवराज  की शादी में शामिल न होने का गम पिता योगराज सिंह की बातों में झलकता है। योगराज सिंह ने युवराज के एक बाबा के पास जाकर शादी के लिए आशीर्वाद लेने पर भी  नाराजगी जाहिर की है।

डेरे वाले बाबाओं पर हमला करते हुए योगराज सिंह ने कहा की  मैं हैरान हूं, कि आजकल के पढ़े-लिखे लोग ही डेरे वाले बाबाओं के चक्कर में घूमते रहते हैं। पता नहीं उनकी सोचने-समझने की शक्ति कहां गई है। इनसे सही तो अनपढ़ लोग हैं, जिन्हें सही और गलत के बारे में तो पता है। मैं दूसरों को क्या कहूं, मैं तो खुद ही इस चीज को भुगत रहा हूं। मेरी फैमली तो खुद ही इन चक्करों में पड़ी है। जिस युवराज को मैंने अपने हाथों से खाना खिलाया, गोद में खिलाया और 16 साल तक क्रिकेट खेलना सिखाया। उसने कभी मुझे एक कुर्ता पायजामा नहीं दिलाया और डेरे में उसने चार-चार गाड़ियों की लाइन लगा रखी है।

साथ ही युवराज पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मैं तो ये जानना चाहता हूं की जिस बाबा के पास युवराज जाता है, क्या उसने उसे किक्रेट खेलना सिखाया? क्या उस बाबा ने उसके कैंसर को ठीक किया और युवराज कहता है कि मैं बाबा के आशीर्वाद से खेल रहा हूं।

योगराज ने कहा कि मैं लोगों से ये पूछना चाहता हूं कि जो ज्ञान उन्हें इन ग्रंथों से नहीं मिल पाया, जो संस्कार वो इन ग्रंथो से नहीं सीख पाए, वो बाबाओं के पास जाकर क्या सीखते होंगे? वहीँ धर्म के नाम पर दिखावा करने वालों के बारे में योगराज का कहना है कि, मेरा मानना है कि दिखावा करने में कुछ भी नहीं रखा है। अगर भक्ति करनी है तो दिल से करो।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -