विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही चुनाव के बाद इसे बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा भी किया है. अब इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और कौन इसके लिए अप्लाई कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं…
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़ 13 दिसंबर से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे, क्योंकि अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पोर्टल उपलब्ध नहीं है.
किसे मिलेगा महिला सम्मान योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो आधिकारिक तौर पर दिल्ली की मतदाता हैं और जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या फिर उससे कम है। 18 से 60 वर्ष की महिलाएं महिला सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। लेकिन जो महिलाएं सरकारी नौकरी में हैं या फिर पेंशन का लाभ ले रही हैं, उन्हें इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए भी किए 4 बड़े ऐलान
महिला सम्मान योजना से पहले अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ऑटो चालकों के लिए भी 4 बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद, 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग फ़ीस का पैसा देने सहित वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए देने जैसी वादे शामिल हैं।