फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर फ़िल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर काफी विरोध झेल रहे हैं। फ़िल्म के प्रमोशन के लिए हो रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी उन्हें रद्द करना पड़ा है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र के नागपुर में होनी थी।लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का विरोध किया। जिसके बाद ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई।
इससे पहले फिल्म को लेकर पुणे में भी ऐसा हो चुका है। नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी अभिनीत यह फ़िल्म 28 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस मामले पर मधुर भंडारकर ने राहुल गांधी को ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है?
Dear @OfficeOfRG after Pune I have 2 cancel today's PressCon at Nagpur.Do you approve this hooliganism? Can I have my Freedom of Expression? pic.twitter.com/y44DXiOOgp
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 16, 2017
फ़िल्म ‘इंदु सरकार’के ट्रेलर लाँच होने के बाद से ही फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह फ़िल्म आपातकाल के पृष्ठभूमि पर आधारित है, जब देश में कांग्रेस कि सरकार थी और श्रीमती इंदिरा गांधी मौजूदा प्रधानमंत्री थी। वहीँ विरोध प्रकट करने वालों कि तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म से इंदिरा गाँधी कि छवि धूमिल हो सकती है।