HomeNewsमथुरा: ब्रिटेन से आए 14 यात्रियों की हुई पहचान, जांच के बाद...

मथुरा: ब्रिटेन से आए 14 यात्रियों की हुई पहचान, जांच के बाद आइसोलेशन में भेजे गए 6 लोग

- Advertisement -

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद सतर्क स्वास्थ्य विभाग ने मथुरा आए 14 लोगों की पहचान की है. ये वो लोग हैं जिन्होंने हाल-फिलहाल में ब्रिटेन की यात्रा की है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस काम में खुफिया तंत्र भी मदद कर रहा है.

सूचना के मुताबिक, 14 लोगों में तीन व्यक्ति वापस लौट गए हैं और 6 लोगों की जांच के बाद उन्हें अगले दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उनकी रिर्पोट निगेटिव आई है फिर भी ऐहतियात के तौर पर यह निर्णय किया गया है.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि हाल ही में विदेश से आए लोगों की दोबारा जांच कराई जा सकती है, स्वास्थ्य विभाग में बाहर से आने वाले लोगों की डेस्क बनाई जा रही है. कोविड-19 जांच, उपचार एवं रोकथाम के लिए बनाई गई त्वरित प्रतिक्रिया टीम (आरआरटी) के प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया,‘‘जिले में 14 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जो हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा कर लौटे हैं. इनमें 6 लोगों के नमूने लेकर उन्हें पृथकवास में भेज दिया गया है. हालांकि, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि तीन वापस ब्रिटेन लौट गए हैं.’’

उन्होंने बताया, ‘‘पांच अन्य लोगों में से दो राजस्थान के टोंक स्थित अपने घर चले गए हैं. शेष तीन में एक का नमूना भेजा गया है जबकि दो की जानकारी नहीं मिल रही है.’’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -