दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिल्म ‘इत्तेफाक’ के प्रड्यूसर करण जौहर, शाहरुख खान और गौरी खान को स्मोकिंग प्रमोट करने के आरोप में नोटिस भेजा है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस फिल्म को लेकर जो पोस्टर जारी किया गया है, उस पोस्टर में एक कलाकार होठों में सिगरेट दबाए हुए है और उसके हाथ में जलता हुआ लाइटर है। यह दृश्य स्मोकिंग को बढ़ावा देने जैसा है।
सरकार का कहना है कि ‘सिगरेट ऐंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट 2003’ के सेक्शन 5 के तहत यह कानूनन अपराध है। नोटिस में कहा गया कि इस पोस्टर को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा लीगल ऐक्शन लिया जाएगा। इस मामले में डिपार्टमेंट का कहना है कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन दिखाना अवैध है। अडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर एसके अरोड़ा ने कहा कि पोस्टर तत्काल वापस न लिया गया तो सख्त ऐक्शन होगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसमें अक्षय खन्ना पुलिस अधिकारी के रूप में मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर ने प्रड्यूस किया है।