महराजगंज : जिले की बहुचर्चित पचरुखिया गोली काण्ड की फाइल चौथी बार खुली। इस चर्चित घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की थी,लेकिन शासन के निर्देश पर 16 फरवरी 1999 को इस कांड की विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी। सीबीसीआईडी ने जांच के बाद इस चर्चित गोली काण्ड की फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।
इसके बाद दोनो पक्षों (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ-तब गोरखपुर सांसद रहे और कांग्रेस नेता तलत अजीज) ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के बाद 13 मार्च सन् 2018 को दोनो को कोर्ट ने निरस्त कर दिया। इसके बाद एक तरफ से चन्द्रसेन सिंह ने एक पुनर्विचार याचिका दाखिल किया और उधर तलत अजीज भी पुनर्विचार याचिका के लिए हाईकोर्ट पहुंची। जहाँ से उनको सेशन कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्देश मिला।
कांग्रेसी नेता ने अपने एडवोकेट हमीदुल्लाह खान के द्वारा 20 अगस्त 2018 को सेशन कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कीं। इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 24 अगस्त 018 निर्धारित की। इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य सभी विपक्षियों को नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 सितम्बर मुकर्रर की गई।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की CM योगी के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका
20 सितम्बर को सुनवाई दौरान यह जानकारी मिली कि किसी कारण अभी नोटिस जारी नहीं हो पायी है। इस पर माननीय न्यायालय ने नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए 27 अक्टूबर की अगली तारीख निर्धारित कर दी। इस मामले में चन्द्रसेन सिंह की पुनर्विचार याचिका की अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर 018 को होगी।
गनर की हुई थी मौत :-
पत्रावली मुताबिक 10 फरवरी 1999 को पचरुखिया काण्ड को लेकर कोतवाली थानाक्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर दोनो पक्षों में विवाद हुआ था।जिसमें कांग्रेस नेता तलत अजीज के सुरक्षा गार्ड रहे सत्यप्रकाश यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी।तलत अजीज पक्ष से गोरखपुर तत्कालीन संसद सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करायी गई थी।सांसद योगी आदित्यनाथ के पक्ष और तत्कालीन एसएचओ की ओर से भी मुकदमे दर्ज कराए गर थे।सीबीसीआईडी ने मामले की जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।जिसे तलत अजीज ने माननीय हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज की अदालत मामले की सुनवाई कर रही है।
हमीदुल्लाह खान :-
कांग्रेस नेता तलत अजीज के अधिवक्ता ने कहा की पचरुखिया काण्ड में तलत अजीज की पुनर्विचार याचिका पर 27 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए योगी समेत सभी विपक्षियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।अगली सुनवाई पर ही पता चल पाएगा की नोटिस जारी हुआ या नहीं।
शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़) की रिपोर्ट