पाक मिसाइल ‘बाबर’ का सफल परीक्षण, रेंज में आए कई भारतीय शहर

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

इस्लामाबाद : एक तरफ जहां भारत अग्नि ५  मिसाइल का परिक्षण करने की तयारी कर रहा है तो वहीं पाकिस्‍तान से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत के अग्नि का परिक्षण करने से पहले पाकिस्‍तान ने भारत के कई शहरों को आसानी से टारगेट करने में सक्षम ‘बाबर’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

बाबर एक क्रूज मिसाइल है और पूरी तरह से पाकिस्‍तान में ही बनी है। पाक सेना की तरफ से इसका टेस्‍ट किया गया  है। इसकी रेंज 700 किलोमीटर है और इस रेंज से दिल्‍ली समेत कई शहर इसके निशाने पर हैं। इस मिसाइल को मुगल वंश की शुरुआत करने वाले शासक ‘बाबर’ के नाम पर रखा गया है।

pakistan-successfully-tests-babar-cruise-missile-f090525c13d65035f348eee878663e14

पा‍क के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मिसाइल के सफल परीक्षण पर सेना और वैज्ञानिकों को बधाई दी है। यह मिसाइल सभी तरह के हथियार आसानी से ले जा सकती है। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बाबर मिसाइल में आधुनिक दौर के सभी एडवांस्‍ड हथियारों को फिट किया गया। यह जमीन के साथ हवा से भी एक सटीक गति से निशाना लगा सकती है। सेना के मुताबिक कम ऊंचाई वाली इस मिसाइल में ऐसे फीचर्स हैं जिसके बाद यह हर तरह के हथियारों को आसानी से निशाना लगा सकती है।

बाबर  किसी भी रडार से बच निकलने में सक्षम है। मिसाइल में डिजिटल सीन मैचिंग एवं एरिया कोरिलेशन या डीएसएमएसी और टेरेन कॉन्टूर मैचिंग या टेरकॉम जैसी लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलाजी भी इंस्‍टॉल की गई है। ये दोनों ही लेटेस्‍ट नेविगेशन सिस्‍टम से लैस हैं और जीपीएस न होने की हालत में भी एकदम सटीकता के साथ कई तरह के लक्ष्यों को निशाना बना पाएगी।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -