उत्तर प्रदेश : कोविड-19 के 4703 नये मामले, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हुई, अब तक 5,135 मरीजों की मौत

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नए मामले आए. इसके अलावा 88 और मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो गयी और अबतक 5135 लोगों की जान जा चुकी है.

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसद है. पिछले 24 घंटे में जिन 88 मरीजों की मौत हुई है उनमें 13 लखनऊ के और नौ कानपुर के मरीज थे.

उत्तर प्रदेश के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोरखपुर और मेरठ में पांच-पांच मरीजों की जबकि प्रयागराज और झांसी में चार-चार मरीजों की जान चली गयी.

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है. इन नये रोगियों में 1037 लखनऊ के, 329 प्रयागराज के और 295 कानपुर के हैं. राज्य में 64,164 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है.

प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -