अगर आप एटीएम से कैश निकालना चाहतें है तो आपके पास एटीएम कार्ड होना जरुरी है। लेकिन जल्द ही आपको डेबिट कार्ड से निजात मिलने वाली है, क्योंकि आने वाले दिनों में एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड नहीं बल्कि स्मार्ट फ़ोन साथ रखना होगा।
सूत्रों के मुताबिक देश में जल्द क्यूआर कोड की मदद से एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू होने जा रही है । इसके लिए आपको अपने फोन में उस बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमे आपका अकाउंट है। फिर इस एप की मदद से आपको QR कोड जैनेरेट करना होगा, जिसे एटीएम मशीन पर स्कैन करने के बाद आप कुछ ही सेकेंड में एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डेबिट कार्ड से जहाँ पैसे निकालने में 30 से 40 सेकेंड का समय लगता है वहीँ इस तकनीक से महज 10 सेकेंड में आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे।