Mumbai में 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 6 अधिकारी और 40 जवान Quarantine

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

कोरोना वायरस (Coroanvirus) से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और लोगों से नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों पर है. लोगों के सीधे संपर्क में आने के कारण वे कोरोना का शिकार हो रहे हैं. देश के कई शहरों में पुलिसकर्मी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अब मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 6 अधिकारियों और 40 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन (Quarantine) कर दिया गया है. इसके अलावा, 55 साल से ज्यादा उम्र के 18 स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इससे पहले सोमवार को ही पुणे में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 57 साल के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त ​रविंद्र शिसावे ने बताया कि करीब एक बजे उन्होंने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया. अबतक पुणे (Pune) पुलिस के 12 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पुणे में जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई है वो फरासखाना पुलिस स्टेशन में तैनात थे. फरासखाना पुलिस स्टेशन के 20 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं, शहर में 60 पुलिसकर्मियों को अब तक क्वारनटीन किया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministery) के मुताबिक, देश में अब तक कुल 42,533 कोरोना मरीज हैं, जिसमें 29,453 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2,553 केस बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक भी रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,074 लोग कोरोना से ठीक हुए. जो अब तक का रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर देश में कोरोना से 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह बढ़कर 27.52 फीसदी हो चुका है.

 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -