Bihar: सियासी हलचल के बीच बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- 2024 के चुनाव में एकजुट होगा विपक्ष

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बिहार में जेडीयू के एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लगातार झटके लग रहे हैं. मणिपुर (Manipur) में भी जेडीयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है और उनके छह में से पांच विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. ऐसे में अब विधायकों को लेकर नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब वह एनडीए से अलग हुए, तो मणिपुर के सभी छह विधायक आए और उनसे मिले, उन्हें आश्वासन दिया कि वे जेडीयू (JDU) के साथ हैं. 

नीतीश कुमार ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है. विधायक पार्टियों से नाता क्यों तोड़ रहे हैं, जोकि संवैधानिक है. उन्होंने आगे कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होगा. दरअसल, बीजेपी के खिलाफ सीएम नीतीश का ‘दिल्ली मिशन’ विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने के लिए ही है. 

दरअसल, इस वक्त बिहार की राजनीतिक चौसर में कई बिसातें बिछाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं. माना जा रहा है कि वह इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी.

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने बयान में भी साफ कर दिया है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए अभी से तैयारियां जारी हैं. विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की पूरी कोशिश की जा रही है. बहरहाल, राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं तेज हैं कि बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का ये जेडीयू (JDU) का मास्टर प्लान हो सकता है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -