Bihar Board 10th Result 2020 : हिमांशु राज ने 96.20% अंक के साथ किया टॉप, देखें टॉप-10 स्टूडेंट्स की लिस्ट

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 10वीं कक्षा के रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया है. हिमांशु ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में राज्य भर के 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस बार टॉप टेन स्टूडेंट्स में सिर्फ एक छात्रा ने जगह बनाई है. बता दें कि हिमांशु राज ने रोहतास के जनता हाई स्कूल, तेनुआज से पढ़ाई की है.





ये हैं 10 टॉपर
हिमांशु राज, कुल नंबर (481)
दुर्गेश कुमार, कुल नंबर (480)
शुभम कुमार, कुल नंबर (478)
राजवीर, कुल नंबर (478)
जूली कुमारी, कुल नंबर (478)
सन्नू कुमार, कुल नंबर (477)
मुन्ना कुमार, कुल नंबर (477)
नवनीत कुमार, कुल नंबर (477)
रंजीत कुमार गुप्ता, कुल नंबर (476)
अंकित राज, कुल नंबर (475)

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थे. इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. बता दें कि हिमांशु राज को भी न्यूज 18 बिहार देखकर पता चला कि वे इस साल के टॉपर हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे टॉप टेन में आ सकते हैं. हिमांशु राज ने कहा कि वे सिर्फ एक ही ट्यूशन करते थे और उनके पिता जी भी उनको पढ़ाते थे. उन्होंने बताया कि वे रोजाना 14 घंटे पढ़ाई करते थे.


Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -