COVID-19: BMC ने 72 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया, मुंबई में 2654 नए केस

Must Read

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 72 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया है. शहर में बुधवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2654 नए मामले सामने आए. बीएमसी ने कहा कि उसने इंजेक्शन के प्रभाव को देखते हुए इसकी खरीद का फैसला किया है. मुंबई देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों में से एक है जहां अब तक संक्रमण के 2.05 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 8900 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13 लाख 84 हजार 446 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 481 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गयी है.

विभाग ने कहा कि 481 मौतों में से 237 लोगों की मौत पिछले 48 घंटो के दौरान हुयी हैं जबकि 115 संक्रमितों ने एक हफ्ता पहले दम तोड़ा है. विभाग ने बताया कि 129 अन्य लोगों की मौत इससे पहले हुयी है. इसमें कहा गया है कि बुधवार को इलाज के बाद कुल 19,163 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,88,322 हो गयी है.

विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 2 लाख 59 हजार 33 मरीजों का उपचार चल रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 2654 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 5 हजार 268 हो गयी है जबकि 46 और लोगों की मौत होने के साथ ही मुंबई में अब तक मरने वालों की संख्या 8,929 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मुंबई संभाग में कुल 5743 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 81 हजार 103 हो गयी है. क्षेत्र में अब तक 15 हजार 851 संक्रमितों की मौत हो गयी है.

पुणे शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1370 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1 लाख 55 हजार 714 हो गयी है जबकि 28 संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 3528 हो गयी है.विभाग की जानकारी के अनुसार पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 66 हजार 92 जबकि मरने वालों की तादाद 7893 हो गयी है. इसी तरह नासिक संभाग में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 1 लाख 83 हजार 736 और 3678 है.

अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर संभाग में 93 हजार 875 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2878 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी प्रकार औरंगाबाद संभाग में 52 हजार 303 लोग संक्रमित हुये हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1327 है.

विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 67 लाख 85 हजार 205 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 21 लाख 61 हजार 448 लोग वर्तमान में अपने घर में पृथकवास में हैं जबकि 29,178 अन्य संस्थागत पृथकवास में हैं.

 

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -