दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या 10,000 के पार, रिकवरी दर 95.58 फीसदी 

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया.स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है. रविवार को यहां सक्रिय मामले 588 और घटकर 16,785 रह गये.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,984 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,454 हो गयी है जबकि 2,539 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,80,655 हो गयी. इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.58 फीसदी पहुंच गयी है.

इस दौरान 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,014 पहुंच गया है. राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है. मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गयी है.

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,335 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 72.22 लाख के पार पहुंच गयी है. प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,80,152 है.
इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है. अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर साढ़े छह हजार के पार पहुंच गयी है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -