Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना का ख़ौफ़, दीपावली तक स्कूल नहीं खोलेगी सरकार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य में दीवाली (Diwali) से पहले स्कूल (School) नहीं खोले जाएंगे. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 15,17,434 मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण से 40,040 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 16 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए थे. सरकार ने अब 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है. इस संबंध में गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं और कुछ इलाकों में शिक्षक छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चला रहे हैं.

उन्होंने कहा, हम विभिन्न विकल्प तलाश रहे हैं, यह स्पष्ट है कि स्कूल दीवाली से पहले नहीं खुलेंगे. राज्य शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्कूलों को खोलने का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि महामारी के समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाए जाने तक विभाग कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,416 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 308 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 40,040 हो गई. स्वस्थ होने के बाद 26,440 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 12,55,779 है. राज्य में अब 2,21,156 लोगों का इलाज चल रहा है.

 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -