COVID-19: Telangana में Lockdown को बढ़ाकर 29 मई तक किया गया, मुख्यमंत्री K. Chandrashekar Rao ने लिया फैसला

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

तेलंगाना (Telangana) में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाकर 29 मई तक कर दिया गया है. राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने ये फैसला किया. देश में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के मद्देनजर जो लॉकडाउन लागू है वह 17 मई तक ही है लेकिन तेलंगाना में इसे बढ़ाकर 29 मई तक कर दिया है. ऐसा करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य है.

मुख्यमंत्री केसीआर ने मंगलवार को बताया कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1096 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 628 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में 11 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 439 एक्टिव केस हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और उन्हें अपने घर पहुंच जाना चाहिए. शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा. अगर किसी को बाहर पाया जाता है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने मंगलवार को आदेश जारी करके कक्षा एक से नौंवी तक के सभी छात्रों को बिना किसी वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया. सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला मुख्यमंत्री की तरफ से कक्षा नौ तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा के बाद लिया गया, क्योंकि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए योगात्मक मूल्यांकन परीक्षाएं कोरोना वायरस फैलने को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण नहीं ली जा सकीं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -