Coronavirus India Update : 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7584 नए केस, 24 मरीजों की मौत, सक्रिय मामले 36 हजार के पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

भारत (India) में कोरोना (Coronavirus) के पिछले 24 घंटे में 7584 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 24 और मरीजों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह दी गई. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 747 हो गई है. भारत में ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले में वृद्धि है.

इससे पहले कल सुबह के अपडेट में 7240 मामले सामने आने की बात कही गई थी. ऐसे में आज 344 अधिक केस आए हैं. वहीं, बुधवार को 5 हजार से अधिक केस आए थे. सक्रिय मामले भी अब बढ़कर 36 हजार 267 हो गए हैं. कल के मुकाबले नए सक्रिय मामलों में 3769 का इजाफा हुआ है.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 194 करोड़ (1,947,642,992) से ज्यादा कोविड टीके (Covid Vaccine) की डोज देश में दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15 लाख 31 हजार 510 डोज लगाए गए. वहीं आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन लाख 35 हजार 50 कोरोना टेस्ट भी किए गए.

सामने आए नए मामलों में अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) से गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 2,813 नए केस मिले. यह पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में एक्टिस केस बढ़कर 11,571 हो गई है.

राज्य में नए मामलों में से अकेले मुंबई (Mumbai) में 1,702 से आए हैं और राज्य में दर्ज एकमात्र मौत भी महानगर में ही हुई है. 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या गुरुवार को दर्ज की गई थी. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 2,701 नए मामले आए थे.

महाराष्ट्र के बाद केरल (Kerala) में 2193, दिल्ली (Delhi) में 622, कर्नाटक (Karnataka) में 471 और हरियाणा (Haryana) में 348 नए केस मिले है. देश में मिले कुल केसों में से 85% इन्हीं 5 राज्यों में हैं. इसमें भी अकेले महाराष्ट्र से 37.09% केस हैं. इस बीच भारत में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.7 प्रतिशत है”.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -