Coronavirus Pandemic: दीपावली के दौरान फिर बढ़ सकती है COVID-19 के मामलों की संख्या-Experts

Must Read

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामले हालांकि 15 हजार या इससे कम हो गये हैं लेकिन एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने शुक्रवार को चेताया कि दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि मामलों की संख्या में कमी आई है और प्रत्येक दिन होने वाली जांच की संख्या में भी कमी आई है. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम तक इस महामारी के मामलों की संख्या 14,93,884 हो गई हैं और मृतक संख्या 39,430 पहुंच चुकी है. गुरुवार को इस महामारी के 13,395 मामले सामने आये थे.

कोविड-19 (COVID-19) पर राज्य की तकनीकी समिति के सदस्य डा. सुभाष सालुंखे (Dr Subhash Salunkhe) ने कहा, ‘मुझ सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों की राय है कि हमें दीपावली के त्योहार तक कोई राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. क्योंकि लोग इस अवधि के दौरान अधिक बाहर जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों में मामूली गिरावट को स्थिर स्थिति की तरह नहीं समझा जाना चाहिए. एक दूसरी लहर के बारे में भूल जाओ, पहली लहर दिवाली तक खत्म नहीं होगी.’

अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोले जाने के बारे में पूछे जाने पर हालांकि डा सालुंखे ने कहा, ‘हम लोगों को अब घरों पर रहने के लिए नहीं कह सकते. कई नौकरियां दांव पर हैं और अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम जांच बढ़ाते है तो इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.’

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कुछ तकनीकी चुनौतियां हैं जो दैनिक जांच के आंकड़ों को नीचे ले आई हैं. हम सितंबर में लगभग 80,000 से 90,000 परीक्षण कर रहे थे लेकिन अब यह लगभग 70,000 है.’ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जांच को बढ़ाने में विफल रही है.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -