CoronavirusUpdates: एक दिन में आए 46,164 नए मामले, 607 लोगों की मौत

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 607 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 अगस्त को 37,593 नए मामले सामने आए थे और 648 लोगों की मौत हुई थी.

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 पहुंच गई है. अब तक कुल 4,36,365 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 34,159 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं अब तक कुल 3,17,88,440 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 3,33,725 हैं.  रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक कुल 51,31,29,378 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं 25 अगस्त को 17,87,283 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

केरल में कोरोना वायरस के 31,445 नए मामले सामने आए हैं और 215 लोगों की मौत दर्ज की हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 86 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और एक लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,031 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 50,183 है. अब तक कुल 62,47,414 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,36,571 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 80,40,407 डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 60,38,46,475 पहुंच गया है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -