Maharshtra में COVID-19 का क़हर जारी, सामने आए 811 नए मामले आए, गुजरात में मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 3000 के पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े बढ़कर 24942 हो गए हैं. इसमें से 18953 एक्टिव केस हैं और 5210 लोग इलाज के बाद रिकवर हो गए हैं. देश में अब तक 779 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1490 नए केस सामने आए और 56 लोगों की मौत हुई है.

देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात  (Gujarat) में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. महाराष्ट्र में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के पार पहुंच गई है तो वहीं गुजरात में यह आंकड़ा  2 हजार को पार कर गया है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 811 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के मुताबिक राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से 22 और लोगों की मौत हुई है जिससे अबतक इस संक्रमण से जान गंवाने वाले की संख्या 323 तक पहुंच गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को 119 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस प्रकार राज्य में अब तक 1,076 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

गुजरात में आज कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल कोरोना मामले अब 3071 हो गए हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -