आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 696 लोगों की मौत

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

आंध्र प्रदेश में सोमवार तक 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,074 और लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 54 और लोग की मौत होने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 696 पहुंच गई है. इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर आज 1,335 लोग अस्पताल से घर लौटे हैं.

राज्य में अभी तक 53,726  लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, फिलहाल 28,800 लोग उपचाराधीन हैं और 24,228 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह नौ बजे तक 33, 580 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 16,195 लोगों की त्वरित एंटीजन जांच हुई है.

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 50 दिनों में पहली बार सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही.दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोरोना वायरस के 954 नए मामले दर्ज किए गए. परीक्षणों की संख्या भी कम रही. बुलेटिन के अनुसार 11,470 परीक्षण किए गए थे जिनमें 4,177 आरटी-पीसीआर और 7,293 रैपिड एंटीजन परीक्षण थे. पिछले दिनों परीक्षणों की संख्या 19,000 से 22,000 के बीच थी.

ताजा बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से 35 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गयी. वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,747 हो गयी.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -