सरकार पर निशाना साधने के लिए राहुल गांधी ने आइंस्टीन के कथन का किया उल्लेख, पैराग्राफ भी किया शेयर

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सोमवार उन्होंने कहा कि भारत में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) से साबित होता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक अहंकार होता है. उन्होंने महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) के एक कथन का उल्लेख भी किया.

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘यह लॉकडाउन साबित करता है कि सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है और वह है अहंकार.’’ कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3 लाख 32 हजार 424 हो गए. नए मामलों में संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 9 हजार 520 हो गई है. गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -