कर्नाटक में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री बोम्मई ने दिए और सख्ती के संकेत

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने सख्ती के और बढ़ने के निर्देश दिए हैं. सीएम बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को देखते हुए बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रमों और रैलियों को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. बोम्मई ने प्रतिबंधों के बावजूद बड़े पैमाने पर होने वाले राजनीतिक दलों से जुड़ी रैलियों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हम इन सभी चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि इस तरह के कुछ आयोजन हुए हैं, हम एक बार फिर ऐसे आयोजनों के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे.”

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया है. बीजेपी कि इस रैली में लगातार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है. बीजेपी की रैलियों में कोविड नियमों के उल्लंघन पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है और बड़े आयोजनों तथा रैलियों को रोकने के लिए एक बार फिर से दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे.

राज्य में कब खुलेंगे स्कूल?
बोम्मई ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल पुन: खोलने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इस बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है. हम देखेंगे कि कक्षा 6, 7 और 8 को लेकर स्थिति कैसी रहती है और उसके आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा.’’ राज्य सरकार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूलों को 23 अगस्त से तथा 6-8 के लिए छह सितंबर से खोलने का निर्णय ले चुकी है.

देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 03 सितंबर की तुलना में 6.0% कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई है. भारत में कोरोना के नए मामलों (New Cases) की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) घट रहा है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -