Mumbai में Coronavirus से 68 और लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 88 हजार के पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार
मुंबई (Mumbai)  में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 88,795 हो गई जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इस घातक वायरस के कारण महानगर में 68 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,129 हो गई.
बुधवार शाम से अस्पतालों से 591 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद यहां स्वस्थ हो गए लोगों की संख्या बढ़कर 59,751 हो गई. विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में कोविड-19 (COVID-19) रोगियों के स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67 प्रतिशत हो गई है. नगर में अब 23,915 लोग संक्रमित हैं. बीएमसी के अनुसार शहर में कोरोना वायरस मामलों के दोगुना होने की दर जून के अंत तक 41 दिन थी और अब यह 47 दिन हो गई है. शहर में 6,634 इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही झुग्गियों और अन्य स्थानों पर 746 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं जहां एक या एक से अधिक मरीज मिले हैं.
आपको बता दें, देश में कोरोना के मामले तेजी से बड़ रहे है. आज पहली बार 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 93 हजार 802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुई.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -