COVID-19: Maharashtra में अब तक करीब 10000 पॉजिटिव मामले, Delhi में 125 नए केस आए

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 597 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9915 तक पहुंच गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं और अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली सरकार (Delhi Governemnt) के मुताबिक, यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3439 हो गई है. इसमें 2291 एक्टिव केस है और 1092 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 3855 टेस्ट किए गए हैं. अब तक 47225 टेस्ट किए जा चुके हैं और इसमें से 39920 नेगेटिव पाए गए हैं.

बुधवार को केवल मुंबई (Mumbai) में ही 475 लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद शहर में यह आंकड़ा 6644 पहुंचा, जिनमें से 270 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. शहर में पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में मुंबई में 26, पुणे (Pune) में 3, सोलापुर (Solapur), औरंगाबाद (Aurangabad) और पनवेल (Panvel) शहर में 1-1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है.

मुंबई के ठाणे (Thane Division) डिवीजन में संक्रमण का आंकड़ा 7764 पहुंच गया जबकि अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे में अब तक संक्रमण के 1309 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 93 लोगों की मौत हो चुकी है.  राज्य में 723 एरिया सील हैं.

राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9915 मामले सामने आए हैं, जिनमें 597 नए मामले हैं. वहीं 432 लोगों की मौत हुई है और 1593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 7890 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 137159 लोगों की जांच की जा चुकी है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -